सत्ता का दुरुपयोग करते रंगे हाथ पकड़े गए बेसिक शिक्षा मंत्री, HC के जज की निगरानी में  हो जांच: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 06:04 PM (IST)

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की नियुक्ति के मामले को लेकर समूचा विपक्ष हमलावर हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। उन्होंने कहा कि आपदा में अवसर तलाशने वाली प्रजाति के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी द्वारा अपने भाई अरुण द्विवेदी के लिये किया गया फर्जीवाड़ा प्रदेश सरकार पर बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के कोटे में सत्ता का दुरुपयोग करते रंगे हाथ पकड़े गए मंत्री व उनके परिवार ने कई सौ करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कम आय होने के बाद कैसे अर्जित की है इसकी जांच ईडी के माध्यम से हाइकोर्ट के कार्यरत जज की निगरानी में होनी चाहिए। साथ ही भाई को नौकरी दिलाने से लेकर मंत्री बनने के बाद अपने परिवारजनों के नाम से सम्पत्ति खरीदने वाले मंत्री की सरकार से तत्काल बर्खास्तगी कर देनी चाहिए।  जिससे जांच प्रभावित न होने पाए।

उन्होंने कहा सवाल उठाने वालों को योगी सरकार प्रताड़ित कर लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू है व्यवस्था के संरक्षण में भ्र्ष्टाचार चरम पर है।।उन्होंने कहा कि निर्धनों के अधिकार पर खुलेआम डाका डालने वाले मंत्री जी बताये की करोड़ो की सम्पत्ति कहा से अर्जित की। उन्होंने सवाल करते हुए कहा  मंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन से क्या वह इतनी सम्पत्तियां क्रय कर सकते थे? उन्होंने कहा कि योगी मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है और सरकार के मुखिया ने एक भी कार्रवाई नहीं की इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार को पूरा संरक्षण कौन दे रहा है। उन्होंने सवाल उठाते मुख्यमंत्री जी से पूछा है कि अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों व सरकार की विफलताओं की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने वाली सरकार आखिर अपने मंत्री के विरुद्ध कब मुकदमा दर्ज कराएगी कब उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static