बस्ती में बड़ी बस दुर्घटना: अमहट पुल पर सवारियों से भरी बस पलटी, 13 लोग घायल... 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 11:13 AM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस चौकी फुटहिया के पास शुक्रवार सुबह अमहट पुल से टकराकर सवारियों से भरी बस के पलट जाने से 13 लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले की बस चार अक्टूबर की शाम को मुंबई से पुणे होते हुए सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर जिले से यात्रियों को लेकर चली थी। बस में लगभग 100 यात्री सवार थे। सभी यात्री सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले के थे। शुक्रवार सुबह बस अमहट पुल से टकराकर पलट गयी जिसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली व नगर पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला। इनमें से 12 पुरुष और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कौन कौन हुआ घायल?
घायलों में राहुल निवासी जमोहरा तुरकौलिया कपिलवस्तु नेपाल, आरके गोस्वामी निवासी सूरत थाना तौलिहवा सिद्धार्थनगर, हफीजुल्लाह निवासी सिमर थाना इटवा सिद्धार्थनगर, रामविलास निवासी हटवा थाना इटवा सिद्धार्थनगर, ताहिरा खातून पत्नी रहमतुल्लाह निवासी बेवा चौराहा डुमरियागंज सिद्धार्थनगर, राजकुमार निवासी बसंतपुर थाना पचपेड़वा बलरामपुर, रामनाथ विश्वकर्मा निवासी पोखर बिटवा थाना इटवा सिद्धार्थनगर, सुफियान निवासी बेवा चौराहा डुमरियागंज सिद्धार्थनगर, सुनील कुमार निवासी कोटवा कला थाना गैसड़ी बलरामपुर, स्वामी दयाल निवासी भगवान नगर थाना तुलसीपुर बलरामपुर, पंचम निवासी जैतापुर थाना गौरा चौकी बलरामपुर सतीश निवासी ठीकहना थाना गौरा चौराहा बलरामपुर शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें घायल महिला सुफियाना को जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static