बस्ती कमिश्नर ने किया UP के पहले हाईटेक वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार का उद्घाटन, बोले- प्रशासनिक कार्य में सुधार होगा

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 02:49 PM (IST)

संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरीया) : सोमवार को जिले के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बने प्रदेश के पहले हाईटेक वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार और सभाकक्ष का उद्घाटन बस्ती मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा के द्वारा किया गया। बता दें कि यह सभागार प्रदेश का पहला ऐसा हाईटेक वीडियो कांफ्रेंसिंग और सभागार कक्ष डीएम प्रेम रंजन सिंह के पहल पर बना है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसपी सत्यजीत गुप्ता, सीडीओ संत कुमार ने बस्ती के कमिश्नर को गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के बेहतर कार्य को देखते हुए मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने जिलाधिकारी की पीठ थपथपाई कर बधाई दी।

प्रदेश का पहला  हाईटेक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार
आपको बता दें कि यह यूपी का पहला हाईटेक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार और सभाकक्ष बनाया गया है। इस सभागार में एक साथ 100 से अधिक लोगों को बैठने की व्यवस्था, हाईटेक कुर्सियां और डिजिटल व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है। इसके अतिरिक्त  सभागार कक्ष में एक और कक्ष महान संत कबीरदास के नाम से कबीर सभागार बनाया गया है। जिसमें लगभग ढाई सौ लोगों को एक साथ बैठने की व्यापक व्यवस्था और डिजिटल व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है। इस सभा कक्ष में होने वाली कार्यशाओं का बेहतर आनंद ले सकेंगे और बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध है। इसे बनाने में लगभग ढाई महीने लगे। 

यें भी पढ़ें-  स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे यूपी के पूर्व DGP सुलखान सिंह, बोले- उन्हें विरोध करने का अधिकार 

Content Editor

Prashant Tiwari