बस्ती प्रशासन की अनोखी पहल: क्षतिग्रस्त तिरंगा एकत्र करने के लिए समस्त विभागों में बनाए गए काउंटर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 02:17 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला प्रशासन ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये गये ‘‘ हर घर तिंरगा'' कार्यक्रम के तहत बांटे गये राष्ट्रीय ध्वज को किसी प्रकार की क्षति होने पर सरकारी कार्यालयों में जमा करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त तिरंगा जमा करवाने के लिए जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में एक अलग से काउंटर लगाने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी कार्यालयों के साथ ही आम नागरिकों ने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराया है। ऐसा संभव है कि किसी स्थान पर क्षतिग्रस्त तिरंगा पड़ा मिल जाए, जो भी नागरिक इसे पाए, उसे निकट के सरकारी दफ्तर में जमा कर दें । इसके लिए विभिन्न कार्यालयों यथा तहसील, ब्लॉक, थाना, नगरपालिका,नगरपंचायत कार्यालयों में काउंटर लगाने का निर्देश प्रदान किया गया है, विभिन्न कार्यालयों में एकत्र करके सम्मान पूर्वक एक साथ निस्तारण किया जाएगा।       

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी नागरिक को किसी स्थान पर क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय ध्वज मिलता है, तो उसे निकट के सरकारी कार्यालय में जमा कर दे। सभी नागरिक तिरंगे को सम्मान पूर्वक उतार कर अपने घरों में सुरक्षित रख लें। कहीं इधर-उधर ना फेंके और ना ही निस्तारण करने का प्रयास करें। राष्ट्रीय ध्वज के निस्तारण की एक प्रक्रिया होती है। उचित होगा कि इस को सुरक्षित अपने घरों में रखें तथा आजादी के सौ वर्ष पूरा होने पर पुन: फहराये।

Content Writer

Mamta Yadav