बस्तीः यहां सरकारी स्‍कूल को DIG ने लिया गोद, जानिए क्यों

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 10:51 AM (IST)

बस्‍तीः डीआईजी बस्ती ने जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की है। साथ ही साथ विद्यालय को मॉडल स्कूल में तबदील करने का भी दावा किया है। दरअसल वह उक्त विद्यालय में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे, इसी मौके पर उन्होंने हालातों को देखते हुए यह कथन कहे हैं।

बता दें डीआईजी ने उक्‍त विद्यालय को मॉडल स्‍कूल की तर्ज पर विकसित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जनपद के दूसरे स्मार्ट क्लास युक्त विद्यालय को प्राथमिक संसाधनों से लैस किया जाए। साथ ही इस विद्यालय को जिले का मॉडल स्‍कूल बनाया जाए। कहा कि परस्पर सहयोग से समस्याओं का समाधान ढूंढा जा सकता है।

साथ ही साथ डीआईजी ने विद्यालय का भ्रमण करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ ही आकर्षक रंगोली से सजाया। डीआईजी राकेश चन्द्र साहू ने विद्यालय के छात्रों से भी संवाद बनाते हुए उनसे वार्ता की और कहा कि पूरा प्रयास होगा कि विद्यालय का हर स्तर पर सहयोग हो।