बस्ती पुलिस ने 11 माह के भीतर 288 मादक तस्करों को भेजा जेल

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 03:00 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीन जिलो बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा सतंकबीरनगर की पुलिस ने गांजा,चरस,अफीम,हेराइन,स्मैक,मारफीन सहित 288 तस्करो को 11 माह के भीतर गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक (एनडीपीसी) एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि 11 माह के भीतर परिक्षेत्र के बस्ती जिले की पुलिस ने 173 तस्करो को गिरफ्तार करके उनके कब्जो से 147.6 किलो गांजा,1.429 किलो चरस,0.26 ग्राम स्मैक बरामद किया है। 

उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस ने 65 तस्करो को गिरफ्तार करके उनके कब्जो से 11.82 किलो गांजा,6.987 चरस,2.23 किलो ग्राम अफीम,0.731 किलो ग्राम हेरोइन,17.1 किलो ग्राम मारफीन बरामद किया गया है। परिक्षेत्र के सतंकबीर नगर जिले की पुलिस द्वारा 50 तस्करो को गिरफ्तार करके 45.78 किलो ग्राम गांजा,0.42 किलो ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।पुलिस ने इन लोगो के विरूद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक (एनडीपीसी) एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेज दिया है। राय ने बताया कि जो तस्कर जमानत पर जेल से बाहर आये है पुलिस उन पर निरन्तर नजर बनाये हुए है।भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static