बस्ती में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर SP ने किया निलंबित

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 07:59 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दायित्वपूर्ति में लापरवाही बरतने पर एक थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। पुलिस महकमे की ओर से सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार जिले के परशुरामपुर थानाध्यक्ष आलोक सोनी को विभागीय कार्य में उदासीनता बरतने, थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री न रोक पाने एवं थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा न कर पाने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।       

पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिये सभी थाना प्रभारियों को पूरी सतकर्ता और सक्रियता से अपने दायित्वों की पूर्ति का आदेश दिया है। उन्होंने किसी भी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण न होने की जवाबदेही सीधे तौर पर थानाध्यक्ष पर होने की बात आदेश में कही है।

Content Writer

Mamta Yadav