श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशख़बरी,मंदाकिनी में स्नान और कामदगिरी की परिक्रमा करने की मिली छूट

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 07:55 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में शुक्रवार को अमावस्या का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने छह माह से कामदगिरि में लगने वाली अमावस्या के मेले को कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन के चलते बंद रखा गया था ।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने गुरूवार को यहां बताया कि श्रद्धालु गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए कामदगिरि की परिक्रमा एवं मंदाकिनी नदी में स्नान कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा छूट दिये जाने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज पूरे मेला क्षेत्र का दौरा किया। 

Ramkesh