फरियादी पस्त, पुलिस फिल्म की शूटिंग कराने में मस्त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2016 - 02:22 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों का अजब कारनामा सामने आया है। दरअसल मुरादाबाद में तैनात पुलिस अधिकारियों ने निर्देशक से फि़ल्म निर्माता बने एक शख्स के लिए पुलिस थानों को फि़ल्मी सेट में तब्दील करवा दिया। दो दिनों तक सिविल लाइन और पाकबाड़ा थाने में फि़ल्मी सितारों का कब्जा रहा और फरियादी थाने के बाहर फरियाद लेकर घूमते रहे। हैरान करने वाली बात यह थी कि थाने के अंदर शूटिंग करने के लिए कोई अनुमति नही ली गयी थी। फि़ल्म निर्माता से याराना निभाने के चलते अधिकारियों ने थाने के अंदर फि़ल्मी पुलिस कर्मियो की फौज खड़ी करा दी। सुरक्षा और आम लोगों की शिकायत को नजरअंदाज कर पुलिस थाने में लाइट कैमरा एक्शन का खेल जारी रहा।
 
मामला मुरादाबाद जनपद का है। मुरादाबाद के रहने वाले एक फि़ल्म निर्माता की 2016 दी एन्ड नाम से बनाई जा रही एक फि़ल्म के लिए पुलिस अधिकारियो ने ही कानून की धज्जियां उड़ा दी। लोगों को न्याय दिलाने के लिए बनाये गए पुलिस थानों के अंदर फि़ल्मी सीन फिल्माए जा रहे थे वही थाने में मौजूद पुलिस कर्मी थाने के बाहर बैठकर फि़ल्मी सितारों की सुरक्षा में तैनात किये गए थे वो भी बगैर किसी अनुमति के। इस याराने के चलते कोई फरियादी भी थाने में घुसने की हिम्मत नही जुटा पाया और थानों को किराये पर देने के इस मामले में अधिकारी पहले तो अनुमति होने की बात कहकर मामला टालते रहे लेकिन बाद में इस मामले से पल्ला झाड़ते नजर आये। पुलिस अधिकारियों की करतूत सामने आने के बाद डीआईजी रेंज ओंकार सिंह ने मुरादाबाद जिले के एसपी से पूरे मामले में जवाब तलब किया है।