सपा-बसपा गठबंधन से BJP को कोई फर्क नहीं, लड़ाई केवल बाहुबली अतीक से: सिद्धार्थनाथ

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 03:52 PM (IST)

इलाहाबादः फूलपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पहुंचे। इस दौरान एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की टक्कर सपा-कांग्रेस से नहीं बल्कि डॉन अतीक अहमद से है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक डॉन माफिया और विकास का है। मुझे पूरा यकीन है कि जो मोदी-योगी का विकास का मॉडल है यूपी में वो सफल होगा। जो दम से कुछ सामने दिख रहा है वो अतीक अहमद है। बीजेपी की टक्कर सपा-कांग्रेस से नहीं सिर्फ बाहुबली अतीक अहमद से है। सपा 3 नंबर पर आने वाली है, लेकिन इससे हमारी पार्टी को कुछ फर्क नहीं पड़ता।

सपा-बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा का चुनाव उठ नहीं पाया है। गोरखपुर में उनका संगठन एकदम फेल है। अगर यहां उनका संगठन फेल नहीं हुआ होता तो वह मायावती का समर्थन नहीं ले रहे होते। बैसाखी की उनको जरुरत पड़ती है जो कमजोर हैं, जो लंगड़ा है। पार्टी तो उनकी लंगड़ी है, इसलिए उनको बैसाखी की जरुरत पड़ रही है। जो मजबूत होते हैं वो अपने दम पर लड़ते हैं।