कोरोना से जंगः लोगों को कुछ इस तरह से जागरूक कर रहे हैं वाराणसी के युवा

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 03:35 PM (IST)

वाराणसीः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ लोग इसे लेकर अलर्ट हैं तो कुछ लापरवाही की आड़ में उल्लंघन करते दिख रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए युवागणों की टीम ने सड़क पर मुहिम छेड़ रखी है। ये लोग स्टे होम यानि के साथ ही लोगों को 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा' जैसे नारों के जरिए भी प्रेरित कर रहे हैं।

बता दें कि इन युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए वाराणसी के पांच चौराहों को चुना है। इन चौराहों पर संदेश लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ये लोग स्टे होम यानि के साथ ही लोगों को 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा' जैसे नारों के जरिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के लिए भी बढ़ चढ़ कर जागरूक कर रहे हैं।

 

 

Author

Moulshree Tripathi