UP में बेखौफ बदमाश: राजधानी लखनऊ में BDC सदस्‍य की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नया मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है। मंगवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले पूरनपुर के बीडीसी विजय प्रताप रावत (35) की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। भागने के दौरान स्कार्पियो एक पिलर से टकरा कर पलट गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले।



क्षेत्रीय नेता की गोली मार कर हत्या से इलाकाई लोगों में आक्रोश है। लोगों ने शव रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने हत्यारोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस हत्या के पीछे लूट व पुरानी रंजिश के बिंदु पर पड़ताल कर रही है। संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।

Ajay kumar