हो जाइए सावधान! अगले 3 घंटे में यूपी में आ सकता है तेज तूफान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 12:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में तूफान लगातार अपना कहर बरपा रहा है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने फिर से आंधी-तूफान आने की चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटों के दौरान बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा और इसके आसपास के जिलों में तूफान और बारिश की आशंका है इसलिए लोग सावधान रहें।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक बुधवार को यूपी के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की बात कही है, यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी से अधिक दर्ज किया जाएगा जिससे उमस बढ़ेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार रात आए आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत हो गई थी, तूफान से सबसे ज्यादा तबाही मुरादाबाद जिले में हुई थी, जहां 7 लोग मौत का शिकार हुए थे। 
 

Tamanna Bhardwaj