हो जाइए सावधान! यूपी में आज और कल भारी बारिश होने के आसार

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 02:47 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, अब उमस भरी गर्मी की जगह पर मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी कड़ी मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 30 जून से यूपी में मानसून सक्रिय हो जाएगा और झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। इससे न केवल आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि किसानों को भी खेती में काफी फायदा मिलेगा। गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, हाथरस, लखीमपुर खीरी, मथुरा, अलीगढ़, औरैया, गोंडा में मौसम ने अपना रुख बदला। शाम होते-होते इन जिलों में बारिश शुरू हो गई।

वहीं बस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, जालौन, इटावा, फैजाबाद,  उन्नाव, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर में भी शाम तक बादल छा गए और कई जगहों पर खासी बारिश हुई। बारिश के चलते लखनऊ समेत कई जगहों पर तापमान में कमी दर्ज की गई। देर रात तक रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम सुहावना बना रहा।
 

Tamanna Bhardwaj