विधायक रहें या सांसद दुविधा में अखिलेश यादव! अब पार्टी पर छोड़ा फैसला...26 को बैठक

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 02:04 PM (IST)

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से विधायक रहेंगे या फिर आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा देंगे। इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा। आगामी 26 मार्च को सभी विधायकों की बैठक लखनऊ में बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में इस बात का फैसला हो जाएगा कि अखिलेश विधायक रहेंगे या सांसद पद से इस्तीफा देंगे।

कार्यकर्ताओं की मांग पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह विधायक रहेंगे या सांसद इसका फैसला अगले कुछ दिनों में करेंगे। शनिवार को अखिलेश यादव ने सैफई में समाजवादी पार्टी के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में मैनपुरी के कई पार्टी नेता शामिल हुए। वहीं, बैठक के बाद अखिलेश यादव ने एमएलसी के चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए।

मैनपुरी के नेताओं ने अखिलेश यादव से कहा कि वह करहल सीट से इस्तीफा न दें। वह करहल विधायक बने रहें. कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग पर अखिलेश यादव ने कहा कि वे आजमगढ़ से सांसद रहेंगे या फिर करहल से विधायक बने रहेंगे इसका फैसला पार्टी की बैठक में लिया जाएगा। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj