बीड़ी पीने को लेकर रोडवेज बस में दरोगा और सवारी में हुई हाथापाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 08:39 PM (IST)

शिकारपुर/बुलन्दशहर: एक रोडवेज बस दिल्ली से बदायूं के लिए जा रही थी। बस में एक दरोगा सिविल वर्दी में बदायूं के लिए जा रहा था तथा इसी बस में मेरठ निवासी एक मजदूर भी सवार था।

आरोपित है कि बस में सवार मजदूर ने बीड़ी जला ली और वह उसे पीने लगा जिसका सिविल वर्दी में बैठे दरोगा ने विरोध करते हुए बीड़ी को बस में न पीने की बात कही। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई जिस पर बस में सवार अन्य सवारियों के कहने पर बस चालक ने बस को अहमदगढ़ थाने पर रोक दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने दोनों की बातों को सुन दोनों के बीच सुलह करवाते हुए उन्हें अपने-अपने गंत्वयों के लिए भेज दिया। अहमदगढ़ थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि बीड़ी पीने को लेकर विवाद हो गया था दोनों के बीच समझौता हो गया है।

Ajay kumar