हर चुनाव से पहले BJP को याद आता है राम मंदिर का मुद्दा: राजभर

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 01:16 PM (IST)

प्रयागराज: अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले  प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि हर चुनाव से पहले बीजेपी को राम मंदिर याद आता है।

राजभर ने कहा कि दीपावली के कार्यक्रम में अयोध्या में 300 करोड़ रुपए खर्च हो गए। वहीं गुजरात में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने पर 3300 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर यही रुपए फैक्ट्री तथा मेडिकल स्टोर खोलने में लगाए जाते तो बेरोजगारी और चिकित्सा संबंधी समस्याएं दूर हो जातीं।

मंत्री ने यह भी कहा कि यदि सपा-बसपा का गठबंधन हुआ तो 2019 के चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उन्होंने पिछड़ों के लिए आरक्षण की भी मांग की। राजभर ने लोकसभा चुनाव से पहले इस पर फैसला होने की बात कही।

Anil Kapoor