बेटी बनी मिसाल: सात फेरों से पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची ये छात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 03:36 PM (IST)

हापुड़ः हापुड़ के समाना गांव में बीआर इंटर कॉलेज में एक बेटी अपनी शादी के दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची। हाथों में मेहंदी लगे होने के बावजूद कीर्ति इंटरमीडिएट का एग्‍जाम देने पहुंची, जो काबिल-ए-तारीफ है।

छात्रा कीर्ति ने बताया कि उसके परिवार ने उसको काफी सपोर्ट किया है। उनकी सहमति के बाद ही वो परीक्षा देने आ सकी। घर में शादी की तैयारियों के बीच कीर्ति की बहन उसे परीक्षा केंद्र त‍क अपने साथ लेकर आई और परीक्षा देने के बाद वापस ले गई।  

बता देें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस साल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66,37,018 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।