टेकऑफ से पहले सऊदी एयरलाइंस के विमान में गड़बड़ी, 26 उड़ाने हुई प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 02:39 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (अमौसी) पर सऊदी एयरलाइंस के विमान में गड़बड़ी की वजह से करीब 6 घंटे यातायात बाधित रहने के साथ ही 26 उड़ाने प्रभावित हुई। हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक एपी गुप्ता ने बताया कि सऊदी अरब एयरलाइन्स का विमान लखनऊ से रियाद के लिए बुधवार शाम लगभग 6 बजे उड़ान भरने ही वाला था कि रनवे पर उसके एक पहिये में खराबी आ गई। इससे यातायात करीब 6 घंटे बाधित रहा।

विमान को रनवे से हटाने के बाद ही यातायात शुरु हो सका। यातायात बाधित होने की वजह से 4 एराइवल और 9 डिपारचर उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। 6 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। एक डिपारचर और 6 एराइवल उड़ानों में देरी हुई। उन्होंने बताया कि सऊदी एयरलाइंस का विमान अभी भी हवाई अड्डे पर खड़ा है। इंजीनियर्स उसकी मरम्मत में लगे हुए हैं। यात्रियों को रात में होटल में ठहराया गया था। उन्हें दूसरे विमान से उनके गन्तव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उड़ान संख्या एसवी 894 के इस विमान में कुल 283 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।