प्रयागराज: कुंभ मेले से पहले मुस्लिम समुदाय ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 09:57 AM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले से पहले मुस्लिम समुदाय ने आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की है। दरअसल, भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा के पानी से वजू करके कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में सभी की सलामती की दुआ मांगी।

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कुंभ के दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालु सकुशल संगम पहुंचे और स्नान करके सकुशल घर वापस जाएं, इसके लिए गंगा मैया से दुआ मांगी है। कुंभ मेले से पहले मुस्लिम समुदाय द्वारा किया यह आयोजन आपसी सौहार्द पेश कर रहा है। इस दृश्य को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि संगम क्षेत्र में एक और अनोखा संगम देखने को मिला है।

बता दें कि, कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। कुंभ दुनिया के बड़े धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है। इस मेले को यूनेस्को की भी मान्यता मिल चुकी है। 4 मार्च को शिवरात्रि के साथ ही मेले का समापन हो जाएगा। कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर है। मेले में सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसके मद्देनजर एक मॉक ड्रिल प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।

Deepika Rajput