नामांकन से पहले विरोधियों पर बरसे योगी, कहा- नाम समाजवादी, सोच परिवारवादी और काम दंगावादी

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 12:52 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन से पहले विपक्ष पर जमकर साधा निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान सपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नाम समाजवादी है सोच परिवारवादी और काम दंगावादी है। इस दौरान उन्होंने नामांकन में आए हुए लोगों का अभिवादन किया। भारतीय जनता पार्टी ने सीएम योगी को गोरखपुर शहर से प्रत्याशी बनाया है। जो कि आज नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले शाह, प्रधान और सिंह स्थानीय महाराणा प्रताप इंटर कालेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गो के चुने हुए एक हजार प्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसभा में शामिल है। इन लोगों में शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि मौजूद है। नामांकन से पहले सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया। 



वहीं सीएम योगी के संबोधन के बाद अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हुए हैं वो भी एकत्र हो जाओ और कर लो दो दो हाथ, हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे। मोदी जी के नेतृत्व में फिर से 65 सीटें आई। उन्होंने कहा कि 2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया उनके बावजूद भी जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं। मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जबतक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है। मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे काम कर रहे है। 

Content Writer

Ramkesh