राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे से पहले अधिकारियों ने डाला डेरा, निरीक्षण और पड़ताल कर तैयारियों का लिया जायजा
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 12:44 PM (IST)

अयोध्या: रामनगरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व अयोध्या पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व नॉर्दन रेलवे के जनरल मैनेजर ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पुनीत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुये सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने को लेकर चर्चा हुई है, कि यात्रियों की सुविधा को और बेहतर कैसे बनाया जाये।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम कथा पार्क, हनुमानगढ़ी राम मंदिर परिसर तक रिहर्सल किया गया। इस दौरान सुरक्षा व अन्य जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों को अधिकारियों ने परखा।