मनोज सिन्हा के कार्यक्रम से पहले पंडाल में भरा पानी, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 03:50 PM (IST)

मऊः मऊ जनपद में स्थानीय रेलवे स्टेशन के रामलीला मैदान पर लखनऊ द्विसाप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारम्भ रेल राज्य मंत्री मनोज द्वारा किया जाएगा। इसके लिए शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। अतिथियों के लिए मंच तो जनता के लिए विशाल वाटर प्रुफ पंडाल लगाया गया हैं। 

इतनी तैयारियों के बावजूद भी बरसात का पानी पंडाल के अंदर जमा हो गया है। जिसको रेलवे कर्मचारीयों द्वारा बाल्टी से निकाला जा रहा हैं। इसके साथ ही जहां-जहां पानी जमा हैं। वहां पर बालू डाले जा रहे हैं। ताकि कार्यक्रम के समय कोई असुविधा ना हो।

बताते चले कि रेलवे के जन संपर्क सूचना अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा स्पेशल ट्रेन से मऊ आएंगे। इसके बाद मऊ वाया औडिहार से लखनऊ के लिए द्विसाप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही अशोक ने बताया कि वाराणसी मंडल क्षेत्र में पड़ने वाले 60 स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा लगाई जाएगी, जिसका मनोज लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात से जनता को परेशानी ना हो इसके लिए वाटर प्रुफ पंडाल लगाए गए हैं। सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।  

Ruby