UP BOARD के नतीजे आने से पहले छात्र भगवान को खुश करने में जुटे, लगा रहे मंदिर के चक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 01:24 PM (IST)

प्रयागराजः एशिया के सबसे बड़े यूपी बोर्ड के नतीजों में आने में कुछ ही समय रह गया है। जिस वजह से छात्र भगवान से अच्छे नंबर से पास होने के लिए मंदिर के चक्कर लगा रहे हैं। छात्रों में नतीजों को लेकर उत्साह से ज़्यादा डर बना हुआ है।

छात्रों के मुताबिक इस बार भी लाखों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है और नकल पर नकेल कसी होने की वजह से छात्रों में उत्साह कम खौफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। बीते15 दिनों से परीक्षा दिए हुए छात्र भगवान को खुश करने में जुट गए हैं और रोज दिन में दो से तीन बार मंदिर में जाकर पूजा पाठ करते हैं। साथ ही भगवान से अच्छे नंबरों से पास होने की मनोकामना करते हैं।

नतीजे अप्रैल के दूसरे हफ्ते में घोषित होंगे। हाई स्कूल और इण्टर की परीक्षायें 7 फरवरी से 16 कार्य दिवसों में खत्म हुई। 57 लाख से ज़्यादा छात्र छात्राओं ने इस बार परीक्षा दी है। 

 

Ruby