UP निकाय चुनाव से पहले BJP ने लांच किया कैंपेन सॉन्ग..'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'...

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को मतदान होना है। जिसे लेकर एक तरफ तो सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को ट्वीट किया गया है। जिसके जरिए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। वीडियो में यूपी बीजेपी की तरफ से एक नया कैंपेन सॉन्ग 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए' लॉन्च किया गया है। 



बता दें कि चुनाव से पहले पार्टियों में होने वाली दंगल शुरू हो चुकी है। इस बात को साबित करता हुआ एक वीडियो सामने आया है। जिसे यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में यूपी बीजेपी द्वारा एक सॉन्ग के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है। इस गाने में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार और उमेश पाल  हत्याकांड जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव में प्रचार वाहनों पर इस सॉन्ग को दिखाया जाएगा। इस गाने के बोल हैं, ''गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर यूपी को वापस जलाइए। यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्हीं तो थे। जेपी के सपने तोड़ दिए, वो बेटे तुम्हीं तो थे। एक बार फिर से टोंटी चुराइए। गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए।''



यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया वीडियो करीब 4 मिनट का है। जिसमें भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। इसमें अपराधियों और माफियाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण मिलने की बातें भी कही गई है। बता दें कि इस वीडियो गाने में अखिलेश यादव के साथ ही अतीक अहमद को दिखाया गया। पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी नगर निकाय चुनाव में लोगों के बीच जाकर सपा और अतीक अहमद के कनेक्शन याद दिलाना चाहती है। इसलिए नगर चुनाव में बीजेपी के एलईडी प्रचार वाहनों पर भी इस वीडियो गीत को दिखाए जाने की संभावना है।

Content Editor

Harman Kaur