UP में बिना भेदभाव के जनता को मिल रहा है योजनाओं का लाभ: योगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 09:37 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है राज्य में चली रही योजनाओं को लाभ बिना भेदभाव के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान जनता का पैसा लूटकर विदेशों में जमा किया जाता था। प्रदेश में पिछले 16 महीने में कोई दंगा नहीं हुआ। सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। सरकार पूरी तरह से जनता के हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि माटी-कला बोर्ड का गठन करके प्रजापति समाज के लिए काम किया जा रहा है। सरकार ने प्रजापति समाज कोे प्रकृति के साथ जोड़ने का काम किया है। सम्मान के साथ हर कारोबारी आगे बढ़े यही सरकार की सोच है। 

सीएम ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सांविधानिक दर्जा प्रदान किए जाने के संबंध में संसद द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को पारित किए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर आयोग को सांविधानिक दर्जा दिए जाने का यह कदम इन वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
 

Deepika Rajput