यूपी चुनाव: मेरठ में आज राहुल-अखिलेश के अलावा राजनाथ सिंह भी करेंगे रैली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 11:22 AM (IST)

मेरठ:उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को मतदान होना है,एेसे में राजनीतिक दलों का रैलियों और जनसभाओं को दौर जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मेरठ के नौचंदी ग्रांऊंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि सपा-कांग्रेस की इस रैली में बसपा और बीजेपी निशाने पर होंगी।

मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह
जानकारी के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह किठौर विधानसभा के सिसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से सत्यवीर त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है। राजनाथ सिंह लगभग 3 बजे तक सिसौली पहुंचेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर मेरठ में राजनाथ सिंह की यह पहली रैली है। मेरठ में रैली करने से पहले राजनाथ सिंह शामली और मुजफ्फरनगर में अपनी जनसभा करेंगे। मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट के बिरालसी गांव में राजनाथ सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बुढ़ाना सीट पर भी करीब 2.30 बजे एक सभा करेंगे।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें