Labour Day 2019: योगी ने मई दिवस पर दी पत्रकारों एवं श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 10:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस पर पत्रकारों और श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मई दिवस विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को रेखांकित करता है। मई दिवस श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के सम्मान का आयोजन है।

क्या है मई दिवस
मजदूर दिवस को लेबर डे, मई दिवस (May Day 2019), श्रमिक दिवस  भी कहा जाता है। मजदूर दिवस या मई दिवस हर साल दुनिया भर में 1 मई (1 May) को मनाया जाता है। इस दिन देश की लगभग सभी कंपनियों में छुट्टी रहती है। सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के करीब 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। भारत में मजदूर दिवस (Labour Day In India) कामकाजी लोगों के सम्‍मान में मनाया जाता है। भारत में मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत सबसे पहले चेन्नई में 1 मई 1923 को हुई थी। उस समय इसको मद्रास दिवस के तौर पर प्रामाणित कर लिया गया था। बाद में कड़े संर्घष के बाद भारत समेत दुनिया के करीब 80 देशों में मजदूर दिवस को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाने लगा।

 

Ruby