सावधान! ज्यादा पैसे वसूलने और गलत तरीके से इलाज करने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 10:52 AM (IST)

अलीगढ़ः जिले में कोविड-19 मरीजों का गलत तरीके से इलाज करने और उनसे निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूलने के आरोप में एक निजी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करके जवाब तलब किया गया है। जिल के उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र माथुर ने मंगलवार को बताया कि सीमा देवी (72) नामक एक मरीज के परिजन ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि राम घाट मार्ग स्थित मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल कोविड-19 मरीजों से 50 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क वसूल रहा है जो निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा है। 

माथुर ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को अस्पताल का निरीक्षण किया तो पाया की अधिकृत अस्पताल नहीं होने के बावजूद वहां कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और इन दोनों ही मामलों में अस्पताल प्रशासन से 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj