भदोही में कोहरे के कारण 8 वाहनों की टक्कर: नेशनल हाईवे पर 3 ट्रक, कार और मैजिक की भिड़ंत, विजिबिलिटी कम होने से हादसा

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 03:25 PM (IST)

Bhadohi News, (राकेश सिंह): उत्तर प्रदेश के भदोही में कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे-19 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां एक दूसरे से 8 वाहन टकराए हैं। इस हादसे में सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही है सभी वाहनो चालक हादसे में बाल बाल बचे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर यह पूरा हादसा हुआ है। गोपीगंज कोतवाली इलाके में आज सुबह भीषण कोहरा था जिससे पहले दो ट्रकों में टक्कर हुई। इसके बाद कार, मैजिक गाड़ी और अन्य ट्रक खड़े वाहनों से टकरा गए। हादसे में दो वाहन चालकों को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के जरिए हाईवे से वाहनों को हटवाया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात को सामान्य किया गया।
PunjabKesari
प्रत्यक्षदर्शी बबलू ने बताया कि एक के बाद कर कुल आठ से नौ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दरअसल, एनएच पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था, लेकिन सड़क पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए थे और घने कोहरे के कारण सड़क पर लगे बैरिकेड्स भी नजर नहीं आए, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। आपस में टकराने वाली गाड़ियों में 2 डंफर, 1 ट्रक, 1 कैंटर और एक अन्य वाहन शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static