भदोहीः मकान में जोरदार धमाके से अब तक 11 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी पुलिस( देखिए तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 04:39 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। तेज धमाके से पूरा कस्बा दहल गया। इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि कई मकान तहस-नहस हो गए। मलबा भदोही-वाराणसी मार्ग पर जा गिरा। मलबे के साथ मानव शरीर के अंग भी सड़क पर दूर तक जा गिरे। घटना में मृतकों की संख्या भी बढऩे के आसार हैं।

घटना चौरी थाना इलाके के चौरी बाजार में हुई है। यहां का रहना वाला मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था। उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। मकान में अचानक हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई।
धमाके की वजह से मकान गिरने पर चारों ओर मलबा फैला पड़ा है। अभी भी मलबे में लगभग लोगों के दबे होने की आशंका है।

धमाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंंचे हैं। उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरु किया। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 
इस बारे में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कलियर मंसूरी की दुकान में विस्फोट हुआ जिसमें 11लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंसूरी अवैध पटाखे बनाता था। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है। फोरेंसिक एवं एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं ।

Tamanna Bhardwaj