सिपाही को इश्कबाजी पड़ी महंगी! शराब के नशे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने कर दी पिटाई, एसपी ने किया सस्पेंड!
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:29 PM (IST)
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हेड कांस्टेबल धीरज यादव को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने उसे और उसके साथी को पकड़कर जमकर पीट दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। बाद में जांच में पता चला कि कांस्टेबल ड्यूटी के नियमों का उल्लंघन कर शराब के नशे में था, जिसके चलते उसे निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है।
प्रेमिका से मिलने गया हेड कांस्टेबल, परिजनों ने कर दी पिटाई
यह घटना कोइरौना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल धीरज यादव तीन दिन की छुट्टी पर था और इसी दौरान वह अपने एक साथी के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। बताया जा रहा है कि उसने अपनी बाइक की नंबर प्लेट को कागज से ढक रखा था, ताकि पहचान ना हो सके। लेकिन मुलाकात से पहले ही युवती के भाई से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़कर ईंट-डंडों से पीट दिया।
घायल होकर पहुंचा अस्पताल, जांच में नशे की पुष्टि
पिटाई में घायल धीरज यादव और उसका साथी किसी तरह बचकर निकले और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में जब पुलिस अधिकारियों ने जांच की, तो पता चला कि हेड कांस्टेबल शराब के नशे में था और उसका आचरण पुलिस नियमावली के विरुद्ध पाया गया।
एसपी ने किया सस्पेंड, युवती के परिवार पर भी एफआईआर
एसपी भदोही ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल धीरज यादव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, पुलिस ने मारपीट करने वाले युवती के परिजनों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

