भंडाफोड़ः कासगंज में नाम बदलकर नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका धरी गई

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 06:08 PM (IST)

कासगंजः उत्तर प्रदेश के कासगंज में चर्चित अनामिका शुक्ला के बाद एक और फर्जी शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि कासगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राना मऊ में एक और फर्जी शिक्षिका का मामला आया सामने आया है।

उन्होंने बताया कि मैनपुरी जिले में भौगाव क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी निवासी लक्ष्मी फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर जून 2016 से कासगंज के अमापुर क्षेत्र के राना मऊ में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत है। वह फुल टाइम विज्ञान टीचर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि फर्जी शिक्षिका के खिलाफ अमापुर थाने में एफआईआर करायी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static