भानु प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत को बताया आतंकवादी, कहा- भारत बंद का समर्थन नहीं करें किसान

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 01:48 PM (IST)

एटा: भारतीय किसान यूनियन(भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने किसानों द्वारा भारत बंद (Bharat Bandh) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने कहा कि देश का किसान आज भारत बंद का कोई समर्थन नहीं करें। देश के सभी किसान आज भारत बंद का विरोध करें। भारत बंद से किसानों का भला नहीं हो रहा है। 

इतना ही नहीं उन्होंने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर बड़ा हमला बोलते हुए राकेश टिकैत के संघठन को तालिवानी संगठन बताया और उन्हें आतंकवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि इस भारत बंद से देश के किसानों का भला नहीं होगा और भारत बंद से देश की आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा। उन्होंने ने कहा कि राकेश टिकैत भारत बंद करके अपनी आतंकवादी गतिविधियां और बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि जो 26 जनवरी से लेकर अब तक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं सरकार उन्हें दबा कर रखे।

बता दें कि  BKU(भानु) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष भानु प्रताप सिंह ने अपने निजी निवास एटा से देश के किसानों से भारत बंद का विरोध करने का आवाहन
किया। इस दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj