''UP विधानसभा चुनाव में राम मन्दिर को मुद्दा नहीं बनाएगी भाजपा''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 10:04 AM (IST)

भरतपुर:  केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण को चुनावी मुद्दा नहीं बनाएगी। हालांकि यह हमारा राष्ट्रीय मुद्दा है जो कायम रहेगा। मिश्र ने केन्द्र सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समग्र विकास की अवधारणा के आधार पर ही चुनाव लडेंगे और विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व जब कांग्रेस की सरकार थी तब विदेशों में भारत की क्षवि घोटालों वाली सरकार और उसके कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में थी। अब जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, दुनिया के सभी लोग हमारी ताकत का लोहा मानते हैं।

मिश्र ने उत्तर प्रदेश के शहर मथुरा के जवाहर बाग में पिछले दिनों हुई घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हूुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह अराजकता का माहौल है तथा अखिलेश यादव सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने इसे शर्मनाक हादसा करार दिया। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री मोहनलाल कल्याण जी भाई कुन्देरिया भी उपस्थित थे।