भोले बाबा का अनोखा भक्त, जो शिवलिंग की जगह गरीब बच्चों को पिलाता है दूध

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 12:41 PM (IST)

प्रयागराजः सावन का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में हर कोई भगवान भोले को खुश करने के लिए दूध, बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है, लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा भक्त जो भगवान भोलेनाथ को दूध न चढ़ाकर गरीब बच्चों को दूध पिला रहा है।

भोले नाथ के इस भक्त अभिषेक चौहान का कहना है कि सावन के हर सोमवार को इन गरीब बच्चों को दूध पिला कर सीधे ये भगवान तक पहुंचेगा और पुण्य प्राप्त होगा। साथ ही हर व्यक्ति शिव का अंग होता है।

प्रयागराज के संगम में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बाहर एक ऐसा भी भक्त मिला जो शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाकर जरूरतमंदों गरीबों को दूध पिला रहा है।

इस भक्त मानें तो इन जरूरतमंदों को दूध पिलाने से सीधे शिव भगवान तक दूध पहुंचता है।

अभिषेक का कहना है कि शिवलिंग पर लाखों लीटर दूध चढ़ाया जाता है। ऐसे में थोड़ा दूध उन गरीब बच्चों को दान करें जो जरुरतमंद हैं। जो इतने योग्य नहीं है कि दूध नहीं ले सकते हैं। 

Tamanna Bhardwaj