BHU ने लिया 100 गांवों को गोद, 4 दिसंबर को शुरू होगा अभियान

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2016 - 07:45 PM (IST)

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में आगामी चार दिसंबर को वाराणसी के 100 गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद के लक्ष्य के साथ ‘समर्थ ग्राम अभियान’ शुरू करने जा रही है, जिससे लगभग ढ़ाई लाख की आबादी को लाभ मिल सकता है। 

बीएचयू के कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में रविवार को एक समारोह के साथ अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें 100 गांवों के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अपने सामाजिक सरोकार के तहत गांवों में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने, साक्षरता और स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ किसानों को जैविक खेती, फलदायी वृक्षों, पशु स्वास्थ्य एवं पशुधन संवर्धन, जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए जागरूकता अभियान के साथ अपनी ओर से हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करेगी।

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें