कोरोना की गंभीरता को देखते हुए BHU अस्पताल ने केंद्र सरकार से मांगा 100 पोर्टेबल वेंटिलेटर

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 08:21 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश स्थित बीएचयू ने कोविड लेवल-3 हॉस्पिटल के लिए केंद्र सरकार से 100 पोर्टेबल वेंटिलेटर मांगा है।

बता दें कि बीएचयू अस्पताल स्थित शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में वर्तमान में 70 बेड वेंटिलेटर है। जिसे अगले एक सप्ताह तक बढ़ाकर 80 कर दिया जाएगा। सुविधाएं बढ़ाने के क्रम में केंद्र सरकार की ओर से दस वेंटिलेटर बीएचयू पहुंच भी चुके हैं। इन्हें जल्द ही इंस्टाल किया जाएगा। वहीं 50 और वेंटिलेटर को मंजूरी भी मिल चुकी है, जो जल्द ही बीएचयू पहुंच जाएगी।

बीएचयू अस्पताल के चिकिसा अधीक्षक प्रो. एसके माथुर ने बताया कि 100 पोर्टेबल वेंटीलेटर की मांग केंद्र सरकार से की गई है। उपकरण आ जाने के बाद एसएसबी ब्लाक की चौथी, पांचवी व छठवीं मंजिल को कोविड-आइसीयू में बदल दिया जाएगा। इसी के साथ बीएचयू में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी।

 

 

Author

Moulshree Tripathi