BHU परिसर में बवाल, छात्रों ने की आगजनी और पत्थरबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 05:46 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कार और बाइक सवार में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक छात्रा और छात्र बुरी घायल हो गए। जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना के मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। छात्रों ने विधि संकाय के बाहर बीजेपी नेता की कार में पत्थरबाजी करते हुए आग लगा दी।

मौके पर मौजूद कई थानों की पुलिस फोर्स के जवानों ने किसी तरह छात्रों को खदेड़ कर वहां से दूर भगाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आक्रोशित छात्रों ने कई बार वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी पत्थरबाजी की, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामला किसी तरह शांत हो गया। करीब आधे घंटे के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया।

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एक कार और बाइक सवार में टक्कर हो गई। जिसमें बीएचयू के छात्र और छात्रा घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों का इलाज ट्रामा सेंटर में करवाया जा रहा है और बीएचयू कैंपस की स्थिति फिलहाल सामान्य है।

Tamanna Bhardwaj