Loksabha Election 2024: भूपेंद्र चौधरी बोले- UP की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 05:31 PM (IST)

नोएडा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि राज्य में हाल में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में हुई प्रचंड जीत से उत्साहित पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) में राज्य की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।
PunjabKesari
बैठक में शामिल हुए ये नेता
पार्टी के क्षेत्रीय संगठन की सेक्टर-73 में एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा नोएडा से विधायक पंकज सिंह एवं अन्य नेता शामिल हुये।

UP की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए BJP ने कसी कमर
चौधरी ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static