Rampur By-Election: भूपेन्द्र सिंह बोले- मोदी-योगी की लहर में न किसी का गढ़ बचा, न किला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 01:33 AM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि गांव के गरीब से लेकर किसानों के हितों तक की चिंता भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मोदी-योगी की लहर चल रही है। इस लहर में न तो किसी का गढ़ बचा है और न ही किला। हमने आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी।         

रामपुर उपचुनाव में कमल खिलाकर इतिहास रचने का काम करें...
रामपुर के शाहबाद रोड स्थित सांवरिया पार्क में भाजपा का रामपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में कमल खिलाकर इतिहास रचने का काम करें। सभी कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों पर डटकर एक-एक वोट डलवाने का कार्य करना है। कोई मतदाता ऐसा न हो, जो अपने मताधिकार का प्रयोग न कर सके। चौधरी ने सपा नेता आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू को उनके समर्थकों के साथ भाजपा परिवार में शामिल किया।      

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण, युवाओं को रोजगार और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में गांव के गरीब से लेकर किसानों के हितों तक की चिंता भाजपा सरकार कर रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को जनता को उनके हितों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए घर-घर पहुंचे। निश्चित ही जनता भाजपा को वोट देगी और रामपुर में इतिहास रचने का काम होगा।

Content Writer

Mamta Yadav