राहुल गांधी द्वारा सिले जूते-चप्पल की लगने लगी बोली, मोची ने कहा- ये मेरे लिए अनमोल...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:05 PM (IST)

यूपी डेस्क: बीते 26 जुलाई राहुल गांधी मानहानि मामले में सुनवाई के लिए सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान कोर्ट के बाहर एक मोची के दुकान पर गए थे, जहां उन्होंने उससे बातचीत की और जूते-चप्पलों की सिलाई की थी। राहुल गांधी का यह अनोखा रूप देखने के लिए लोगों का तांता लग गया था। हैरान की बात यह है कि राहुल गांधी ने मोची के दुकान पर जिन चप्पलों की सिलाई की थी अब उनकी बोली लगने लगी है। इसके लिए लोग मोची को मुंह मांगी रकम देने के लिए तैयार हैं। 

मोची रामचेत ने बेचने से किया इंकार
बता दें कि सांसद राहुल गांधी के द्वारा सिले गए चप्पल के लिए लोग लाखों रुपए देने के लिए तैयार हैं लेकिन मोची चेतराम ने चप्पल और जूतों को बेचने से इंकार कर दिया है। इसको लेकर चेतराम ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल और जूते मेरे लिए अनमोल हैं। अगर कोई इसके हजारों क्या करोड़ रूपए भी दे तो उसे नहीं बेचूंगा।

दूसरे दिन भिजवाई थी मशीन
आपको बता दें राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी के बाद अचानक ही जिले के कूरेभार थाना इलाके के विधायक नगर चौराहे पर स्थित रामचेत की दुकान पर पहुंचे थे। वहीं, राहुल गांधी ने दूसरे दिन ही रामचेत के लिए जूते चप्पल बनाने वाली मशीन भिजवाई थी। इसके अलावा तीसरे दिन उन्होंने रामचेत के पास फोन लगाकर हालचाल पूछा था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static