औरैया में बिधूना के तहसीलदार हुए कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 300 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 03:23 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 300 को पार कर गई है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में तहसील बिधूना के तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में बिधूना के तहसीलदार गौतम सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले 3 दिनों से उनके सम्पर्क में आए लोग अपनी जांच करा लें। तहसीलदार के अर्दली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी। उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले में आज शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों व दावों के बीच कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लघंन देखा जा रहा है। सभी ब्लाक कार्यालयों में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लम्बी लाइनें देखी जा रहीं हैं, जहां पर किसी में कोरोना का भय नजर नहीं आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static