बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से 3 सगे भाई-बहनों की मौत, परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:42 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में तालाब में डूबने से 3 सगे भाई-बहनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।    

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम नंदोलिया गांव निवासी आरिफ की पत्नी सायरा बानो अपने चार बच्चों को साथ लेकर गांव के तालाब किनारे मवेशी चराने गई थी। बड़ा बेटा कैफ मछलियां देखते-देखते तालाब में उतर गया और डूबने लगा। बच्चे की चीख सुनकर सायरा अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लिए हुए तालाब में उतर गई।

मां को तालाब में जाते देख उसके दो अन्य बच्चे बेटी कैसरुन (चार) तथा बेटा मोहम्मद फैज (तीन) भी पीछे-पीछे तालाब में उतर गये। उन्होंने बताया कि सायरा ने कैफ को तो बचा लिया लेकिन बाकी तीनों बच्चे तालाब में डूब गये। तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल कर उनका पोस्टमार्टम कराया गया है।

Content Writer

Umakant yadav