आजम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जौहर यूनिवर्सिटी से हटेगा अवैध कब्जा

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 02:12 PM (IST)

लखनऊ: सपा के फायरब्रांड नेता आजम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उपजिलाधिकारी ने यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे सार्वजनिक मार्ग से अनाधिकृत कब्जा हटाने को कहा है। इसके अलावा आजम खान को क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार व कब्जा मुक्त होने तक 9,10,000 प्रति माह की दर से 15 दिन के अंदर वादी लोक निर्माण विभाग को देने का आदेश दिया है। 

राज्यपाल ने सीएम योगी को लिखा पत्र
गौरतलब है कि इससे पहले राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी को अधिग्रहण करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसके पीछे वजह ये रही कि 8 जुलाई को कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन था। जिसमें उन्होंने ज्ञापन में जिकर किया कि जौहर यूनिवर्सिटी में एक-एक इमारत सरकार के पैसे से बनी है, यूनिवर्सिटी में सड़कों का जाल, गेस्ट हाउस, पंडाल, झील, पानी की टंकियां, बिजली घर, यहां तक की पेड़ भी सरकार ने लगाए हैं।

Ajay kumar