अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन; पत्नी, सास और साला गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 10:36 AM (IST)
जौनपुर: AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से पकड़ा गया है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
इन सभी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस गुरुवार 12 दिसंबर को जौनपुर पहुंची थी। पुलिस अतुल सुभाष के ससुराल पहुंची तो वहां ताला बंद था। इसके बाद टीम ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। अतुल सुभाष के सुसाइड केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद से सास, साला और पत्नी फरार चल रही थीं।
23 पेज का लिखा था सुसाइड नोट
बता दें कि पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें उन्होंने शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे एक-एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था। अतुल ने आत्महत्या से पहले खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत कई मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया।
2019 में हुई थी शादी
मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई अतुल और निकिता की 2019 में शादी हुई। भाई से पैसे ऐंठने की आड़ में निकिता पत्नी, निशा सास, अनुराग साला व सुशील चचेरा ससुर पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाए और अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव दिया। निकिता और उसके परिवार के सदस्यों ने हमारे भाई के खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज कराए और उन मामलों को बंद करने के लिए आरोपी तीन करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। मेरे भाई को अपने बच्चों को देखने और उससे मिलने के लिए 30 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की जा रही थी।