वाराणसी में EVM को लेकर मचे बवाल पर बड़ी कार्रवाई, एडीएम नलिनी कांत सिंह को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 05:22 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ईवीएम में मामले में बड़ी कार्रवाई हुई। अखिलेश यादव की शिकायत पर एडीएम  नलिनी कांत सिंह को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। विभाग के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बगैर सूचना दिए ईवीएम निकाला गया था। जिससके आरोप में उन पर विभागीय कार्रवाई की गई है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में हेराफेरीअधिकारी का कथित वीडियो अपलोड किया।  जिसके बाद प्रदेश में बवाल बढ़ गया। अखिलेश ने मंगलवार को वाराणसी में ईवीएम ले जा रहे एक ट्रक को 'पकड़े' जाने का दावा करते हुए आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘मतों की चोरी'' की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा हर विधानसभा में कार्यकताओं को चौकन्ना रहने का संदेश दे दिया । मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरे के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बनें। यहां तक चुनाव आयोगी को भी सफाई देनी पड़ी। हालांकि इस मामले में अखिलेश यादव की शिकायत पर एडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है। 
 

Content Writer

Ramkesh