कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान  50 लाख रुपये नकदी की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 05:46 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शनिवार देर रात जिले के चकेरी इलाके में एक चार पहिया वाहन से 50 लाख रुपये की कथित बेहिसाबी नकदी जब्त की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कानपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रमोद कुमार सिंह ने बताया  विधानसभा चुनाव से पहले सघन जांच के दौरान पुलिस के उड़न दस्ते की टीम ने एक चार पहिया वाहन से नकदी बरामद की। उन्होंने कहा कि लखनऊ की पंजीकरण संख्या वाले वाहन को उड़न दस्ते ने चकेरी क्षेत्र के रामादेवी चौराहे पर रोका और तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये नकद मिले।

डीसीपी ने कहा कि आगे की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची आयकर जांच टीम के साथ सूचना साझा की गई है। डीसीपी ने बताया कि वाहन उरई जिले के निवासी आमीन राइनी का है। उन्होंने कहा कि वाहन को चकेरी पुलिस थाने ले जाया गया और देर रात तक आमीन से भी नकदी के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि आमीन ने दावा किया कि पैसा एक कंपनी का है। हालांकि, डीसीपी ने आमीन राइनी के राजनीतिक संबंधों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 

Content Writer

Ramkesh