पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 28 किलो विस्फोटक समेत 3 गिरफ्तार, चुनाव में साजिश की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 07:57 PM (IST)

बांदा: जिले के चिल्ला क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को वाहनों की जांच के दौरान 28 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद करके तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पैलानी मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा ले जाए जा रहे थैलों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसमें से 28 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 196 फ्यूज और देशी बम बनाने की सुतली बरामद की गई। 

उन्होंने बताया कि इस बरामदगी के बाद मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान फतेहपुर जिले के रहने वाले जाकिर हुसैन और बांदा शहर के रहने वाले हामिद हुसैन व शहीद के रूप में हुई है। सूत्रों ने दावा किया, "गिरफ्तार युवकों ने इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव के दौरान माहौल खराब करने के लिए किये जाने की बात स्वीकार की है। वाहन को जब्त कर तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static