UP STF की बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी के आरोप में स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को घर से उठाया

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 03:29 PM (IST)

कुशीनगर: भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाने वाले अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसके घर से उठा लिया है। एसटीएफ की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है धोखाधड़ी के आरोप में  अरमान खान को हिरासत में लिया गया है।

उस पर कुछ लोगों से धोखाधड़ी करके रुपया ऐंठने का आरोप बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। युवक के पिता ने बताया है की कुछ लोग पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने घर में आए और फिर उनके लड़के को अपने साथ लेकर चले गए। कुशीनगर पुलिस के अधिकारियों ने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीम के लोगों ने युवक को हिरासत में लेकर जाते समय मुहल्ले के लोगों द्वारा पूछताछ करने पर बताते हुए रास्ते से हटने की बात कही। इसके बाद टीम में शामिल एसटीएफ के लोग काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर लेकर चले गए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static